प्रांत के मार्गदर्शन में होशियारपुर शाखा पांच सूत्रों के तहत मानव सेवा को समर्पित: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुणा पुरी, सचिव राज कुमार चौधरी व वित्त सचिव विवेक शर्मा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान परिषद की होशियारपुर ने सेंटर एवं स्टेट शेयर प्रदेश अध्यक्ष अरुणा पुरी को भेंट किया। शाखा अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने बताया कि बैठक में परिषद द्वारा पिछले दिनों मानव सेवा हेतु चलाए गए प्रकल्पों का लेखा जोखा पेश किया गया तथा आगामी गतिविधियों की जानकारी दी गई। श्री अरोड़ा ने बताया कि परिषद की तरफ से विगत समय में अलग-अलग प्रकल्पों के तहत जरुरतमंद परिवार की कन्याओं के विवाह पर सहयोग, परिषद द्वारा गोद लिए गए बच्चों व अन्य जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च, सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करना, प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति सागरुकता फैलाने के साथ-साथ नेत्रदान एवं रक्तदान के प्रति भी जागरुकता अभियान चलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में समस्त प्रकल्पों के अलावा शारीरिक रुप से अक्षम लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए कैंप लगाया जाएगा। जिस संबंधी प्रदेश कमेटी को जानकारी प्रदान की गई है तथा कमेटी द्वारा इस कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया गया है। श्री अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद के सदस्य परिषद के पांच सूत्रों का अनुसरन करते हुए पूरी निष्ठा के साथ मानव सेवा को समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं सैंटर कमेटी की तरफ से जारी कार्यक्रमों को भी शाखा द्वारा बढ़चढक़र करवाया जाता है।

Advertisements


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुणा पुरी ने होशियारपुर शाखा के कार्यों को सराहा और बताया कि कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए जल्द ही तारीख की जानकारी दी जाएगी ताकि जल्द से जल्द जरुरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग, हेयरिंग ऐड व व्हीलचेयर आदि दी जा सकें। श्रीमती पुरी ने बताया कि परिषद द्वारा भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संबंधी स्कूलों से संपर्क करके बच्चों को इनमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला स्तर पर जो बच्चा पहले स्थान पर रहेगा वह प्रदेश तथा इसमें प्रथम आने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। होशियारपुर शाखा के सचिव राजेन्द्र मोदगिल ने बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सिंगल यूज़ पालिथिन पर रोक लगाई गई है तथा इस रोक को सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ हो सके। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा जूत एवं कपड़े के थैले बनवाकर लोगों पर वितरित करके पालिथिन को न कहने के प्रति जागरुक करेंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र मोदगिल, एचके नकड़ा, प्रदीप शर्मा, एनके गुप्ता, गौरव गर्ग, निखिल गुप्ता व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here