कोरोना को लेकर आखिर हो ही गई पांवटा पुलिस सतर्क, लोगों में भी दिखा चालान डर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। आज पौंटा साहिब में मास्क को लेकर की जा रही सख्त कार्यवाही पैदल चल रहे व्यक्तियों के भी काटे जा रहे 1000 रूपए चालान पैसे ना होने पर 8 दिन के लिए हवालात में भी डाला जा रहा है।

Advertisements

आज एसएचओ पौंटा साहिब संजय शर्मा भी उतरे सड़कों पर व उत्तराखंड हिमाचल बैरियल पर भी हिमाचल में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति के मास्क की जांच की जा रही है और ना होने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। गाड़ी वालों के साथ साथ पैदल वालों पर भी सख्त कार्यवाही हो रही है ।

जिसका प्रभाव आज लोगो में दिखा । वैक्सीन आने के बाद लोगो ने मास्क का प्रयोग कम कर दिया थे लेकिन आज पुलिस के एक्शन लेने के बाद लोगो के मूह पर फिर से मास्क दिखाई दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here