कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षाबलों और  आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। सोमवार देर रात से ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। दोनों ओर से भारी फायरिंग हो रही है। पुलिस ने बताया कि रेडवानी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे गांव को घेर लिया गया। गांव में प्रवेश तथा निकासी के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

Advertisements

घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, प्रारंभिक सूचना के अनुसार कोई आतंकी मारा नहीं गया है। अंधेरा होने की वजह से सुरक्षा बलों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बढ़ती जा रही है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न होने पाए। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here