सरकारी डिग्री कालेज डूंगी में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-अनिल भारद्वाज। सीमावर्ती जिला राजौरी के अंतर्गत शहीद घनी शाम सरकारी डिग्री कालेज डूंगी में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के बैनर तले ( स्वीप सेल राजौरी) के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वीप सेल राजौरी के नोडल अधिकारी डा. इकबाल रैना, स्वीप सेल के प्रवक्ता डा. खालिद रियाज, कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. डा. जयपाल सिंह ने कॉलेज विद्यार्थियों व अन्य स्टाफ को जागरूक किया। स्वीप सेल राजौरी के नोडल अधिकारी डा. इकबाल रैना ने चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व के बारे में कालेज विद्यार्थियों व स्टाफ को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का स्वतंत्र अधिकार है। इसका उपयोग कर हम अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं। प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अमूल्य वोट देने का अधिकार दिया गया है। इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए।

Advertisements

स्वीप सेल राजौरी के प्रवक्ता डा. खालिद रियाज ने जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही हर युवा को मताधिकार प्राप्त होता है, लेकिन कई लोग मताधिकार में भाग लेने में लापरवाही करते है। उन्हें ऐसा नही करना चाहिए। 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के हर एक व्यक्ति को चुनाव में बड़चढ़ कर व उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। जिला के हरेक कालेज व स्कूलों में ऐसे ही कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि लोग अपने मत अधिकार के बारे में जागरूक हो सके। आप युवा देश का भविष्य हो। एसजी सरकारी कालेज डूंगी के विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन के बारे में भी जानकारी दी गई। मतदान जागरूकता कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य डा. जयपाल सिंह ने कालेज विद्यार्थियों व स्टाफ को कहा कि वह अपने घर परिवार सदस्यों, रिश्तेदारों एवं साथियों को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर जागरुक करें। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सम्मानित करने के साथ धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन बीए सेमेस्टर द्वितीय के अमन सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here