हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । कोट से ठाणा दरोगण तक करीब तीन किलोमीटर नेशनल हाइवे 03 की हालत सुधारने के बाद अब निर्माण कंपनी दरकोटी से उहल चौक तक का करीब 1300 मीटर का हिस्सा पक्का करने जा रही है। कंपनी के अधिकारियों की बात पर अगर विश्वास करें तो यह हिस्सा अगले 15 दिन में काला कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं , चाहड़ मोड़ से बारी मंदिर तक का हिस्सा भी 30 जून तक काला कर दिया जायेगा। इस से हर दिन लोगों द्वारा निर्माण कंपनी के खिलाफ उठने वाला आक्रोश भी शांत हो जाएगा और लोगों को धूल मिट्टी फांकने से राहत मिलेगी।
जून 2022 में शुरू हुआ था काम
हमीरपुर से मंडी वाया आवाह्देवी , सरकाघाट , धर्मपुर कोटली नेशनल हाईवे का करीब 40 किलोमीटर का हिस्सा सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कर रही है।इस कार्य का टेंडर जून 2022 में गावर कंपनी को अवार्ड हुआ जिसे सूर्य कंपनी को सबलेट किया गया। अनेक विवादों के बाद निर्माण कंपनी ने रफ्तार पकड़ी तो पिछले वर्ष बरसात ने आफत ला दी।
ठाणा दरोगण बाईपास से दिल हुआ खुश
कोट से लेकर ठाणा दरोगण तक निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने पर लोग भी खुश हैं । निर्माण कार्य के वक्त कंपनी को यहां कई विवादों से जूझना पड़ा । अब सुहाने सफर से लोग पिछली बातें भूल निर्माण कंपनी को लगातार सहयोग करते भी दिख रहे हैं।
तय समय में पूर्ण होंगे सब काम : परवीन विक्की
इस बारे में नेशनल हाइवे तीन के निर्माण कंपनी के अधिकारी परवीन विक्की ने बताया कि काम की रफ्तार तेज हुई है। छोटे मोटे विवाद लगभग निपटा लिए गए हैं । सभी कार्य तय वक्त में पूर्ण कर लिए जाएंगे।