होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 12 मई की रात को सरकारी कालेज चौक के समीर कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। घायल की पहचान राहुल उर्फ बाबा निवासी बलबीर कालोनी के रुप में हुई थी। घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था। वहां पर उपचार दौरान घावों की तांव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
थाना माडलटाउन पुलिस ने मृतक की माता बबली के बयानों पर 5 लोगों हैरी, लविश, हनी, एलिश व गुल्ली पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस द्वारा छापामारी शुरु कर दी गई थी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करके पुलिस ने उसे वारिसों के हवाले कर दिया।