स्कूल का रास्ता बहाल न हुआ तो अभिभावक करेंगे धरना प्रदर्शन

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा ।  डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरकोटी का मार्ग एन एच निर्माण के कारण लंबे समय से बाधित पड़ा हुआ है। बच्चों को जोखिम उठाकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। 

Advertisements

आपको बता दें कि टोणी देवी में राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य चल हुआ है इससे टोणी देवी ,हॉस्पिटल चौक के पास डीएवी पाठशाला की ओर जाने वाला रास्ता बाधित है ।  बच्चों को आने-जाने में बहुत कठिनाई हो रही है । बच्चों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है ,क्योंकि जिस रास्ते से अभी आ  रहे हैं वह बच्चों के चलने के लिए ठीक नहीं है,रास्ता जोखिम भरा है। पाठशाला के  प्रधानाचार्य  महेंद्र सिंह डोगरा ने इस समस्या के बारे में जिला उपायुक्त व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारियों को कई बार अवगत करवाया । लेकिन समस्या के निपटारे का पूर्ण आश्वासन नहीं मिला है।।

सभी यह चाहते है कि मार्ग को फिर से पहले की तरह ही आने जाने योग्य बनाया जाए ।अभिभावक इसके लिए प्रधानाचार्य से विचार विमर्श कर रहे हैं। अभिभावकों के अनुसार यदि इस समस्या का समाधान तुरंत नहीं हुआ तो वे शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो  आवागमन के साधनों पर प्रभाव पड़ेगा व लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here