जनता के आगे दो ऑप्शन, बिकाऊ या  फिर टिकाऊ: कैप्टन रणजीत 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । सुजानपुर विस क्षेत्र में कांग्रेस प्की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोग बेकरार है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में इस बार चुनाव बिकाऊ और मुख्यमंत्री के बीच है, इसलिए सुजानपुर की जनता समझदारी से मतदान करेगी और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगी।

Advertisements

जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सुजानपुर की जनता भी खुलकर मुख्यमंत्री के समर्थन में सामने आ रही है। इससे साफ जाहिर है कि सुजानपुर की जनता बिकाऊ को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार सुनील बिट्टू, पूर्व जिला  कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, कॉंग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भरनाग, पन्याला, चौकी, ककरु, नडियाणा, झनियरा, टिब्बी व सरोल सहित ढेड़ दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभाएं की तथा इनमें लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी व मुख्यमंत्री सुक्खू को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here