सेना भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, दस्तावेज जमा करने की तिथियां तय

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा एक नवंबर को अणुु स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित सैनिक जनरल ड्यूटी उम्मीदवारों की कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसे ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों से दस्तावेज प्राप्त करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने समय सारिणी भी जारी कर दी है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने इन उम्मीदवारों से निर्धारित तिथियों को अपने दस्तावेज जमा करने की अपील की है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि प्रकाशित परिणाम के पेज नंबर एक और दो में अधिसूचित उम्मीदवार 21 नवंबर को सुबह 8 बजे अपने दस्तावेज जमा करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करें। इसी प्रकार पेज नंबर 3 और 4 के उम्मीदवार 23 नवंबर को, पेज नंबर 5 और 6 में अधिसूचित उम्मीदवार 24 नवंबर को, पेज नंबर 7 और 8 में अधिसूचित उम्मीदवार 25 नवंबर को सुबह 8 बजे दस्तावेज जमा करवाने के लिए रिपोर्ट करें। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि एडमिट कार्ड के साथ दसवीं कक्षा की अंक तालिका की मूल प्रति और इसकी दो फोटोकॉपी अवश्य लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here