इस्कॉन कपूरथला के द्वारा 29 जून को निकाली जाएगी भव्य रथ यात्रा

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। इस्कॉन कपूरथला के वरिष्ठ पदाधिकारी नकुल दास (नीरज अग्रवाल) ने शहर निवासियों को जानकारी देते हुए बताया की पिछले साल की तरह इस बार भी इस्कोन कपूरथला की ओर से भगवान श्री श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा बहुत ही धुमधाम से परम् आदरणीय नरोत्तम अनन्द प्रभुजी (अध्यक्ष, इस्कान लुधियाना ) की अध्यक्षता मे 29 जून को ठीक शाम 5 बजे प्राचीन रानी साहिबा मंदिर के प्रांगण से निकाली जा रही हैं जो ह्नुमान मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, भगत सिंह चक, सदर बाजार, जलोखाना, शलीमार बाग से होती हुई मन्दिर मे आकर समाप्त होगी। 28 जून को भगवान श्री कृष्ण बलराम जी और भगवान् जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा जी का कपूरथला शहर मे मिक मोबाइल शोरूम के बाहर स्वागत किया जायेगा। कपूरथला इस्कोन के वरिष्ठ पदाधिकारी नकुल दास (नीरज अग्रवाल) जी ने शहर निवासियो से अपील की है की जैसे पिछले साल सभी शहर निवासिओ ने भगवान का स्वागत किया था ओर अपना पूरा योगदान दिया था उसी तरह इस साल भी बहुत उमंग ओर उत्साह साथ आना है। क्योंकि भगवान अपने भक्तो पर कृपा करने के लिए स्व्यम आते हैं। 30 जून को भगवान की विदाई का उत्सव सुबह 11बजे प्राचीन रानी साहिबा मंदिर में होगा। हम सभी शहर निवासी खुशकिस्मत है कि जो जगत के नाथ जगन्नाथ जी हम सब पर कृपा करने के लिए आ रहे हैं और उलेखनीय है की इसी उपलश्य मे 11 जुन से शाम को संध्या फ़ेरिया हर गली मोहल्ले में निकाली जाएंगी। पहली संध्या फेरी प्राचीन श्री रानी साहिबा मंदिर से 11 जून को, शाम 8 बजे निकली जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here