हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने फिर इलाके का दौरा किया और उसके बाद लंबलू आयुर्वेदिक केंद्र में दाखिल सभी मरीजों का कुशल क्षेम पूछा । इस अवसर पर डॉक्टर वर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात स्टाफ बहुत ही कुशलता से काम कर रहा है और इसके अलावा उन्होंने जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला के मुख्य आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की भी प्रशंसा की कि वे इस विपत्ति की घड़ी में इलाका वासियों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है।
इस मौके पर क्षेत्र के। लोगों ने मुश्किल घड़ी में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा द्वारा बीमार लोगों का हाल चाल पूछने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।