प्रवासियों की झुग्गियां जलकर राख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मिर्जापुर के पास दोपहर को चार झुग्गियों को अचानक आग लग गई। संयोगवश नजदीकी खेतों में  में आलू की बुवाई के कारण अधिकतर मजदूर काम पर गए हुए थे जिसके कारण झुग्गियों के प्रवासी मजदूर व उनके बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन झुग्गियों में पड़ा सारा सामान वह नकद राशि जलकर राख हो गया। सरपंच सुरेंद्र सिंह ने प्रवासी मजदूरों को उचित मुआवजा देने के लिए प्रशासन को कहा है। जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर के मजदूर नजदीक के खेतों में काम पर गए हुए थे ।

Advertisements

इस दौरान अचानक झुग्गियों को आग लग गई। प्रवासी मजदूर नन्हे , कुंवर पाल, पवन, रूप चरण, किशन , राजेंदर ने बताया कि आग का पता चलते ही वह अपने बच्चों को उठाकर झुग्गी से बाहर आ गया और धीरे-धीरे आग इतनी तेज हो गई कि मात्र आधे घंटे में उनकी चारों झुग्गियां जल कर राख हो गई। आग लगने के कारण घर में पड़े कपड़े, नगदी व अन्य कीमती सामान जल कर राख हो गया। अजीत ने बताया कि झुग्गियों में नकदी के अलावा 5 मोबाइल भी जलकर राख हो गए । गांव के सरपंच हरमिंदर कौर सतीश सैनी, रविंद्र सिंह सैनी, कृष्ण सिंह ने पीड़ितों की नगद राशि , राशन कपड़ों से मौके पर सहायता प्रदान की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here