कमिश्नर नगर निगम ने शहर वासियों को प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने की अपील की

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम कमिश्नर होशियारपुर करणेश शर्मा ने शहर वासियों को वर्ष 2021-22 का प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने की अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं करवाया वे हर हाल में अपना बनता प्रापर्टी टैक्स सरकार की ओर से निश्चित किए जुर्माने व ब्याज के मुताबिक नगर निगम के खजाने में जमा करवाएं।

Advertisements

कमिश्नर नगर निगम ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि सैल्फ असेसमेंट के कारण कई संस्थानों की ओर से कम प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया जा रहा है, इस लिए उनको भी अपील की जाती है कि वे दोबारा दुरुस्त कर अपना प्रापर्टी टैक्स नगर निगम के खजाने में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि रैंडम चैकिंग के दौरान यदि कोई गलत रिर्टन दाखिल करता पाया गया तो उस पर नियमों के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन असेसी की ओर से अपना प्रापर्टी टैक्स वर्ष 2022-23 भरा जाना है, उनकी ओर से अपना प्रापर्टी टैक्स नगर निगम के खजाने में आनलाइन या नगर निगम के कार्यालय में कामकाज वाले दिन 10 प्रतिशत रिबेट के साथ 30 सितंबर 2022 तक जमा करवाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here