दिल को झिंझोड़कर रख देने वाली दुखदायी घटना पर जितना दुख व्यक्त किया जाए कम है: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने श्रद्धालुओं से भरी बस को आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे पर जितना दुख व्यक्त किया जाए कम है तथा जिन परिवारों पर यह दुखों का पहाड़ गिरा है उस दर्द वही समझ सकते हैं। लेकिन हम सभी इस दुख की घड़ी में शोकग्रस्त परिवारों के साथ खड़े होकर उनके इस दुख को कम जरुर कर सकते हैं।

Advertisements

इसलिए प्रत्येक शहरी से अपील है कि वह इस दुख की घड़ी में परिवारों का साथ दें। हरीश आनंद ने कहा कि दिल को झिंझोककर रख देने वाली इस घटना में मारे गए सभी श्रद्धालुओं को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें और घायल जल्द से जल्द ठीक होकर अपने-अपने परिवार के बीच पहुंचे। उन्होंने सरकार से अपील की कि हादसे में मारे गए एवं घायल श्रद्धालुओं को मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here