उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 3 और उत्तराखंड के 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। इसके तहत हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा, उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत बुटोला, मंगलुर से काजी निजामुद्दीन के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों को हिमाचल की तीनों सीटों पर उम्मीदवार बनाया है। देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर को टिकट दिया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here