2 दिन की हड़ताल पर रहेगी पी.एम.आर.ए , मांगों के समर्थन में निकालेगी रोष रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पंजाब मैडिकल रिप्रीजेनटेटिव एसोसिएशन की तरफ से देश भर में 2 दिवसीय हड़ताल की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला प्रधान गिरीश ओहरी ने बताया कि होशियारपुर में भी व्यापक तौर पर हड़ताल की जा रही है, क्योंकि लंबे समय से इस क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Advertisements

कर्मियों की मांगों में न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, दवाईयों को जी.एस.टी मुक्त करने, दवाईयों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने, बिना मैडिकल टैक्रीशियन के मैडिकल कैंप पर रोक लगाने व कुछ अन्य महत्वपूर्ण मांगे शामिल हैं। ओहरी ने बताया कि 8 व 9 जनवरी को की जाने वाली हड़ताल के दौरान कामकाज पूरी तरह से ठप्प रखा जाएगा व 8 जनवरी को रोष रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने सभी मैडिकल रिप्रीजेनटेटिव से अपील की कि वह अपने भविष्य की बेहतरी के लिए इस संघर्ष में साथ आएं और हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बताया कि रैली मैडिसिन मार्किट से सुबह 10 बजे निकाली जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here