रयात बाहरा राहत केंद में सांझी रसोई की ओर से मुहैया करवाया जा रहा है पौष्टिक भोजन: अपनीत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जहां सांझी रसोई का दौरा करते हुए क्वारंटीन किए व्यक्तियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का जायजा लिया वहीं जरुरतमंद व्यक्तियों को 250 राशन किट भी सौंपी। डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से सांझी रसोई के माध्यम से कोविड-19 के मद्देनजर कोविड राहत सैंटर रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट होशियारपुर में क्वांरटीन किए व्यक्तियों को ब्रेक फास्ट, लंच, डीनर व फल मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज करीब 150 व्यक्तियों के लिए सांझी रसोई में खाना भेजा गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि खाने की पौष्टिकता बरकरार रखने के लिए लगातार जायजा भी लिया जा रहा है। अपनीत रियात ने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटीी की ओर से जहां राशन किट बांटी जा रही है, वहीं सैनेटाइजर, मास्क व दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से जन कल्याण के कार्य लगातार जारी है। उन्होंने दानी सज्जनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ओर से दिए गए योगदान के चलते अधिक से अधिक जरुरतमंदों की जरुरत पूरी की जा रही है। उन्होंने जरुरतमंदों को राशन किट सौंपते हुए कहा कि जिले में किसी भी जरुरतमंद को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। इस मौके पर सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता के अलावा अन्य शख्सियतें भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here