अरोड़ा ने वार्ड-20 में 15.66 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की करवाई शुरूआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 20 में 15.66 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत करवाते हुए कहा कि इलाके की बनने जा रही गलियों का काम मुकम्मल होने से वार्ड निवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पंजाब सरकार द्वारा शहर के अंदर करवाए जा रहे विकास कार्यों की बात करते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर निवासियों की सुविधा के लिए कई अहम परियोजनाएं मुकम्मल करवाकर लोगों को समर्पित की जाएंगी, जोकि शहरी बुनियादी ढांचे को नयी मज़बूती प्रदान करेंगीं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्थानीय लाजवंती स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में मल्टीपर्पज़ खेल हॉल और शहर के केंद्र में कम्युनिटी सैंटर का निर्माण लगभग अंतिम पड़ाव पर है, जोकि जल्द ही मुकम्मल होने के उपरांत शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि करीब 18 करोड़ रुपए की लागत के साथ शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण अधीन 60 से अधिक विकास कार्य बनाए गए थे, जोकि युद्ध स्तर पर जारी हैं और यह विकास कार्य पूरे होने से होशियारपुर के विकास की नयी तस्वीर उभर कर सामने आयेगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, यशवंत राय, मेजर धामी, अवतार सिंह धामी, रजिन्दर कुमार, जगरूप धामी, देश राज, महेन्दर लाल, हरबिलास, शादी लाल, अनिल कुमार, जसपाल कुमार आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here