गढ़शंकर में विभिन्न संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ 37 गांवों में सैकड़ों ट्रैकटरों के साथ निकाली रोष रैली

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि कानूनों के खिलाफ बीत इलाके के समस्त संगठनों ने सैकड़ों ट्रैकटरों के साथ किसान ट्रैकटर रैली निकाली। जिसमें जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और कृषि कानून रद्द करने की मांग करते हुए 26 जनवरी को दिल्ली किसान परेड में शामिल होने के लिए 23 जनवरी को कूच करने का आह्वान किया गया। किसान ट्रैकटर रैली ख्ुारालगढ़ साहिब से सुवह 10 बजे शुरू हुई और बीत ईलाके के सैतींस गावों में होती हुई बारापुर अड्डे से वापिस आते हुए अड्डा झूगियांं में रैली का समापन हुआ। किसान ट्रैकटर रैली के दौरान यहां विभिन्न गावों में महिलाए, बच्चों सहित सैकड़ों लोग अपने अपने गांव व घरों के बाहर रैली का स्वागत करते दिखाई दिए तो किसान ट्रैकटर रैली दौरान लोगो में रोष इतना था कि घरों के बाहर आकर महिलाए भी नारेवाजी करते हुए किसान ट्रैकटर रैली में शामिल सभी लोगों का उत्साह बढ़ा रही थी। मैंहिंदवानी में गांव वासियों दुारा दोपहर के खाने का इंतजाम किया गया तो बारापुर अड्डे में गांव बारापुर निवासियों दुारा चाय समोसे का इंतजाम किया गया था।

Advertisements

इस अवसर पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, सीटू के कामरेड गरीब दास बीटन, यूथ कांग्रेस गढ़शंकर के अध्यक्ष कमल कटारिया,जगदेव सिंह गढ़ीमनासोवाल, पूर्व सरपंच सर्वन किसाना, भाग सिंह खुराली पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, पूर्व सरपंच दविंद राणा, पससफ के जिलाध्यक्ष रामजी दास चौहान, पूर्च सरपंच यादविंदर सिंह, सरपंच रौशन लाल, बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष संदीप राणा, लाडी बोपाराय, गुरदीप सिंह बोपाराय, हरप्रीत ङ्क्षसंह हैप्पी, शुभकरन सिंह बोपाराय, लखन शर्मा, सोढ़ी हरमां, नरेश धीमान, रमेश धीमान आदि किसान ट्रैकटर रैली में शामिल थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here