प्रख्यात भौतिक विज्ञानी प्रो. अरविन्द पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उप कुलपति नियुक्त

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। प्रख्यात भौतिक विज्ञानी और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साईंस एंड रिसर्च, मोहाली के अनुसंधान एवं विकास के डीन प्रोफ़ैसर अरविन्द को आज तीन सालों के कार्यकाल के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के उप कुलपति नियुक्त किया है। यूनिवर्सिटी के उप कुलपति का पद डा. बी.एस. घूमण के द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद पिछले छह महीनों से खाली पड़ा था। इस दौरान राज्य सरकार ने सीनियर अधिकारी रवनीत कौर को कार्यकारी उप कुलपति नियुक्त किया था। प्रोफ़ैसर अरविन्द जाने-माने सैद्धांतिक कुऐंटम भौतिक विज्ञानी हैं जिनकी पंजाबी भाषा में वैज्ञानिक शिक्षा, वैज्ञानिक संचार और विज्ञान की पढ़ाई कराने के तरीके विकसित में गहरी रूचि है। उन्होंने आई.आई.टी., कानपुर से भौतिक विज्ञान में एम.एससी की और साल 1997 में इंडियन इंस्टिच्यूट आफ साईंस, बंगलोर के सैंटर फार थ्यूरैटीकल स्टडी और फिजिक्स विभाग से सैद्धांतिक भौतिक विज्ञान में पीएच.डी. की।

Advertisements

उसके बाद उन्होंने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग में फेकल्टी मैंबर के तौर पर सेवाएं दीं। साल 2002 से 2004 तक उन्होंने अमरीका के पिट्सबर्ग में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग में विशेष फेकल्टी मैंबर के तौर पर सेवाएं निभाईं। इसके बाद साल 2005 में आई.आई.टी., मद्रास में भौतिक विज्ञान विभाग में ज्वाइन किया। अगस्त, 2007 में वह आई.आई.एस.ई.आर., मोहाली में चले गए जहाँ इस संस्था को स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए संस्थापक फेकल्टी सदस्यों की सेवाएं दीं। अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनकी 70 रचनायें छप चुकी हैं और उनकी सरप्रस्ती अधीन 7 विद्यार्थियों ने पीएच.डी और 40 ने एम.एस. के थीसेस पूरे किये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस पद के लिए 64 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमें से यू.जी.सी. के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 10 अयोग्य पाये गये और 14 नामों की छंटनी की गई। मुख्य सचिव विनी महाजन के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय कमेटी ने छंटनी किये गए उम्मीदवारों की इंटरव्यू की और चयन करने के लिए तीन नामों का पैनल मुख्यमंत्री को भेजा गया। मुख्यमंत्री ने पंजाब के राज्यपाल, जो यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं, को प्रो. अरविन्द की नियुक्ति की सिफ़ारिश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here