पंजाब द्वारा कुल 128.50 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की 30 दिनों में सफलता पूर्वक खरीद: आशु

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने आज यहाँ कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण राज्य में पैदा हुई अनेकों मुश्किलों के दौरान बीते 30 दिनों के दौरान राज्य में 128.50 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सफलता पहले ही कर ली है। इस बार अंदाजन 130 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जानी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष गेहूँ खरीद सीजन के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों ने कुल 127.10 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद पूरे खरीद सीजन के दौरान की थी। राज्य में बिना किसी परेशानी के गेहूँ खरीद के चल रहे कार्य के लिए किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और अन्य हिस्सेदारों को बधाई देते हुये श्री आशु ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस विशाल कार्य में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य की 3500 मंडियों में सामाजिक दूरी सम्बन्धी नियम की सख्ती से पालना की जा रही है।
किसानों की फसल के दाने-दाने की परेशानी मुक्त खरीद को यकीनी बनाने की राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये मंत्री ने यह भी बताया कि इस मुश्किल समय में किसानों की सुविधा के लिए 3500 से अधिक खरीद केंद्र स्थापित किये गए हैं जिससे किसानों को गेहूँ बेचने में किसी किस्म की मुश्किल पेश न आए। उन्होंने कहा अब तक गेहूँ की निर्विघ्न खरीद चल रही है और मंडी में पहुँची 99 प्रतिशत गेहूँ की खरीद कर ली गई है। श्री आशु ने बताया कि राज्य में अब तक 102 लाख मीट्रिक टन से भी अधिक गेहूँ की लिफ्टिंग हो चुकी है और किसी भी जगह लिफ्टिंग न होने सम्बन्धी खबर नहीं है। मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने अब तक किसानों को फसल की खरीद के रूप में 21300 करोड़ रुपए (समेत एफ.सी.आई.) अदा कर दिए हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here