गांवों के विकास के साथ-साथ गांव निवासियों की सेहत का ध्यान रखना भी मेरी जिम्मेदारी: विधायक डा. राज

होशियारपुर। हलके के गांवों के विकास के साथ-साथ गांव निवासियों की सेहत भी उतनी ही जरुरी है। यह विचार हलका विधायक डा. राज कुमार ने गांव ढक्कों में लगाए गए मैडीकल कैंप का उद्घाटन करे दौरान व्यक्त किए। डा. राज ने बताया कि कोरोना बीमारी के चलते बहुत मौतें हो रही हैं।

Advertisements

जिसके चलते हमें सावधानियां बरतनी चाहिए तथा समय-समय डाक्टर से चैकणप करवाना चाहिए। इसके तहत ही वह गांव-गांव में मैडीकल कैंप लगा रहे हैं ताकि हलके की जनता इन कैंपों में जांच करवाकर मुफ्त दवाई ले सके। गौरतलब है कि इन कैंपों में कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाती है और लोगों को इस बीमारी से जागरुक भी किया जाता है। इस अक्चसर र डा. राज ने बताया कि हमें कोरोना वैक्सीन लगवाने से घबराना नहीं चाहिए तथा वैक्सीन के साथ-साथ मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

इन बातों का ध्यान रखकर ही हम इस महामारी से जल्द निजात पा सकते हैं। गांव में लगाए गए मैडीकल कैंप के लिए गांव निवासियों ने डा. राज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरपंच कुलविंदर कौर, मनजीत कौर पंच, सतविंदर सिंह पंच, मीना रानी पंच, ओंकार सिंह पंच आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here