मुख्यमंत्री प्रशासन को गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के नीले कार्ड बनाने के आदेश दें: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय कैप्टन अमरिन्द्र सिंह से मांग की कि पंजाब राज्य में नीले कार्ड धारकों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाऐ क्योंकि बहुत से ऐसे लोग जो सम्पन हैं उनके नीले कार्ड बना दिए गए हैं जबकि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, सुबह शाम दो वक्त की रोटी मांग कर खाते हैं उनके नीले कार्ड नहीं बनें हैं । जिनके नीले कार्ड बने हैं वो कोठियों में रहते हैं, मोटर साईकल और कारों में धूमते हैं। जो योग्य गरीब हैं उनके कार्ड नहीं बनाये जा रहे।

Advertisements

रमन कपूर ने आगे कहा कि उन्हे रोज़ ऐसी शिकायतें आ रहीं हैं। प्रधान रमन कपूर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि विधान सभा हल्का होशियारपुर तथा चब्बेवाल में बहुत से योग्य लोगों के नीले कार्ड अथवा स्मार्ट कार्ड नहीं बने हैं, जिसके कारण वो मिलने वाली सरकारी सुविधाओ सें वंचित रह जाते हैं। एन.आर.आई और अन्य समाज सेवी लोग उनके रोटी पानी तथा दवा दारु का प्रबन्ध कर रहे हैं। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की कि पंजाब के सभी जिलाधीशों को आदेश दिये जाएं कि वह अपने जिलों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के नीले कार्ड शीध्र ही बनवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here