कैप्टन सरकार का घमंड आम जनता 2022 में जरूर तोड़ेगी: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी होशियारपुर की एक बैठक गांव बूथगढ़ में ट्रेड विंग पंजाब के ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के सीनियर नेता रविंद्र शर्मा महिला विंग ज्वाइंट सचिव नवजोत कौर ज्योति यूथ विंग के जिला सचिव रविंद्र कुमार हनी युवा नेता संजय राजपुरोहित एवं रंजीत सिंह तखर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर गांव बूथगढ़ के अनगिनत नौजवान साथियों ने अपने परिवारों सहित आम आदमी पार्टी मैं शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार का घमंड एवं भ्रष्टाचार पूर्ण नीतियों का अंत पंजाब की आम जनता 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनाकर तोड़ेगी उन्होंने कहा कि आज पंजाब का हर वर्ग कैप्टन सरकार की भ्रष्टाचार पूर्ण नीतियों के कारण त्राहि-त्राहि कर रहा है। नगर कैप्टन साहब अपने महलों में बैठकर पंजाब की हो रही बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं उन्होंने कहा कि आज राज्य पूरे देश में सबसे ज्यादा कर्ज पूर्ण राज्य के तौर पर जाना जाता है और इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब की कैप्टन सरकार जिम्मेदार है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज पंजाब का हर वर्ग कर्ज पूर्ण जिंदगी जी रहा है और अपनी लाचारी के लिए पंजाब सरकार को दोषी मानता है। आज पंजाब का नौजवान अरब देशों में अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए संघर्ष करने को विवश है अगर कैप्टन सरकार ने घर घर नौकरी देने का वादा करके अपने विधायकों और चहेतों को नौकरियां दे कर पंजाब की आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है जिसके लिए आम जनता इस कैप्टन सरकार को कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पंजाब में एक नई क्रांति का हिस्सा बने ताकि इस देश को देशभक्तों के सपनों का देश बनाया जा सके। इस अवसर पर रविंद्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य के हर वर्ग के हितों की रखवाली के लिए वचनबद्ध है और पार्टी का हर कार्यक्रम आम जनता के हितों की रखवाली को ध्यान में रखकर ही बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का यह शासन काल सबसे भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकारों के तौर पर प्रथम स्थान में गिना जाएगा। इस अवसर पर बलविंदर कौर रंजीत सिंह सहोता, प्रवीण सैनी, तरनजीत कौर, सुखविंदर सिंह, सतपाल सिंह, लाल सिंह सैनी, रमन कुमार, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार, हरमेश सिंह, तनवीर सैनी, परमिंदर कौर, गुरमेल सिंह, हरप्रीत कौर तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here