रोटरी आई बैंक सराहनीय कार्य कर रहा है: अपराजिता जोशी, चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक व कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी द्वारा भारत सरकार के आई अवेयरनेस पखवाड़े का समापन समारोह प्रधान जे.बी.वहल की अध्यक्षता में आई बैंक के कार्यालय बाली अस्पताल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुमारी अपराजिता जोशी, चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवायें होशियारपुर शामिल हुई तथा विशेष अतिथि के तौर पर आज्ञा पाल सिंह साहनी, प्रधान सर्बत दा भला शामिल हुए। सर्वप्रथम प्रधान जे.बी.वहल तथा सचिव कुलदीप गुप्ता ने रोटरी आई बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि इस संस्था द्वारा जरुरतमंद मरीज़ों को मुफ्त आंखें लगवा कर दी जाती हैं। जो मरीज अपना किराया भी नहीं लगा सकता उसको किराया भी दिया जाता है।

Advertisements

मुख्य अतिथि मैडम अपराजिता जोशी ने अपने संबोधन में रोटरी आई  बैंक द्वारा किए जा रहे इस  मानवता रुपी कार्यों की दिल से सराहना की तथा आश्वासन दिया कि वह जहां जहां भी आई बैंक को जरुरत होगी वह इस नेक कार्य में पूर्ण सहयोग देगी तथा उन्होने लीगल सर्विसिस के बारे में पूर्ण रुप से जानकारी दी तथा कहा जिस भी किसी को कानूनी सहायता चाहिए वो सीधे मेरे से सम्पर्क करे वे उसकी जितनी भी हो सके जरुरत अनुसार मदद करेंगी। इसके पश्चात उप-अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने आई बैंक की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी तथा बताया कि आंखें दान करना एक महादान के बराबर है, कोई भी दान कर लो लेकिन धर्मराज की हाजिरी में जिसने आंखें दान कर दी सबसे उतम दान है तथा उसे मोक्ष की प्राप्ती होती है। इसके पश्चात रिटायर्ड प्रिंसीपल डी.के. शर्मा ने कविता द्वारा आई डोनेशन के बारे में बताया और आये हुए सभी अतिथियों का आई बैंक की तरफ से धन्यवाद किया।अंत में मुख्यातिथि मैडम अपराजिता जोशी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, रजिंद्र मोदगिल, जसवीर सिंह, कुलदीप गुप्ता, दर्शन कुमार शर्मा, अविनाश सूद, प्रो, आशीष सरीन, तरुण कुमार, सुभाष शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here