नगर कौंसिल की दीवार के साथ लगे कूड़े के ढेर से दुकानदार, राहगीर व निवासी परेशान, समस्या हल न होने पर दी संघर्ष की चेतावनी

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना जो कि अक्सर समस्याओं के सम्बंध में सुर्खियों में रहता है व यहां के निवासी अक्सर विभिन्न विभागों की नजरअंदाजी के चलते अक्सर परेशान मिलते हैं व विभिन्न समस्याएं से जूझता कस्बा हरियाना अक्सर समाचार पत्रों में सुर्खियों में रहता है। कस्बा हरियाना में पिछले लंबे अरसे से कस्बे के सरकारी अस्पताल के समक्ष जो कूड़े का डंप था उससे लोगों को दशकों के बाद निज़ात मिली थी, परन्तु अफ़सोस की समस्या का निवारण करने वाले नगर कौंसिल ने उपरोक्त स्थान से कुछ दूरी पर दुकानों व मार्किट के सामने पुन: कूड़े के ढ़ेर लगवाने आरम्भ कर दिए जिससे आसपास के दुकानदारों, राहगीरों व निवासियों में भारी रोष है,क्योंकि यहां पर सुबह सुबह उनको कचरे के दुर्गन्धयुक्त ढ़ेर के दर्शन करनें पड़ रहे हैं व इस कचरे के ढेर पर आवारा पशु व कुत्तों के मुँह मारने से राहगीरों को उन जानवरों से भी दहशत बनी रहती है कि कहीं यह जानवर किसी को चोटिल न कर दें, परन्तु नगर कौंसिल द्वारा खुद पैदा की गई समस्या न जाने क्यों नगर कौंसिल अधिकारियों को नजऱ नहीं आ रही,समस्या से जूझ रहे दर्जनों दुकानदारों का कहना है कि नगर कौंसल अध्यक्ष को इस सम्बंध में सूचित करने व इस डम्प को हटाने सम्बन्धी मांगपत्र देने के बाबजूद समस्या के निवारण के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया ।

Advertisements

गौरतलब है नगर कौंसल की दीवार के साथ लगा यह कचरे का ढेर जहाँ चर्चा का विषय बन रहा है क्योंकि उक्त स्थान के नज़दीक ही शाम को खाने पीने के सामान की रेहडिय़ां भी लगती हैं व उक्त कचरे की दुर्गंध के चलते कस्बे में कभी भी बीमारी पैर पसार सकती है।कचरे के सामने स्थित दुकानों के दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ कोविड का पुन: खतरा ऊपर से उक्त जगह पर नगर कौंसल के इलावा आसपास के लोगों द्वारा भी कूड़ा फेका जाना चिन्ता का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नगर कौंसिल द्वारा समस्या का तुरन्त निवारण न किया गया तो वह संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here