आधार कार्ड बनाने को लेकर जनता को आ रही परेशानी दूर की जाए, बाली ने डी.सी. को सौंपा मांगपत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आधार कार्ड को बनाने के लिए चुनाव कमिशन द्वारा गज़टिड आफिसर से अटैस्ट करने की शर्त से जनता को आ रही परेशानी को लेकर जि़ला संघर्ष कमेटी द्वारा कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस को ज्ञापन देकर चुनाव कमिशन के तानाशही फरमान को वापिस लेने की मांग की।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा एम.सी. और सरपंच जनता के चुने हुए नुमाइंदे है। उन्हें हक है कि वे अपने इलाके के किसी भी व्यक्ति की तस्दीक कर सकते हैं लेकिन चुनाव कमिशन द्वारा गजटिड आफिसर के अटैस्टड करने के फरमान को लेकर जनता परेशान हो रही है। उन्होंने मांग की कि इसलिए इस तानाशाही फरमान को वापिस लिया जाए और एम.सी और सरपंच की तस्दीक को ही माना जाए। अगर आधार कार्ड में पता बदलने को एम.सी. अटैस्ट करता है तो बैंक के कर्मचारी कई-कई बार मोहर ठीक न लगने का बहाना बना कर जनता को बार-बार फार्म भरने और एम.सी. की मोहर ठीक लगाने को मजबूर करते हैं, जबकि एम.सी. साहिब अपना मोबाइल नम्बर भी देते हैं और अपना पता भी लिखते हैं ऐसी प्रक्रिया को रोका जाए और जनता के बुनियादी हकों को नजऱ-अंदाज न किया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए भरोसा दिया कि जनता को किसी भी किस्म की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया और जनरल सचिव मास्टर नरिन्द्र हाजिऱ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here