उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री मीत हेयर द्वारा उपन्यासकार मोहन काहलों के देहांत पर दुख का प्रगटावा

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से प्रसिद्ध पंजाबी उपन्यासकार मोहन काहलों के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा किया। वह 89 वर्षों के थे। उनका देहांत कोलकाता में संक्षिप्त बीमारी के उपरांत हुआ। मीत हेयर ने कहा कि मोहन काहलों के चल जाने से पंजाबी साहित्य जगत ख़ास कर पंजाबी उपन्यासकारिता को अपूर्णीय घाटा पड़ा। मोहन काहलों का जन्म टेकां छनीयां, ज़िला गुरदासपुर (मौजूदा पाकिस्तान) में हुआ था और उनका परिवार विभाजन के समय पर भारत आकर बसा जिस कारण उनकी रचनाओं में विभाजन का दर्द पढ़ने को मिलता है।

Advertisements

उच्च शिक्षा और भाषा संबंधी मंत्री ने दिवंगत साहित्यकार के परिवार के साथ दुख सांझा करते हुये दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और पीछे रहे परिवार और पाठकों को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने की अरदास की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here