लक्षमण दास म्यूसिपल लाईब्रेरी में बहु-रंग कलामंच ने नुक्कड़ नाटक ’’मैं मन्ना बोलदां’’ किया आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बहु-रंग कलामंच होशियारपुर की ओर से पंजाब प्रगतिवादी नाटक के महान नायक गुरशरण सिंह (भाई मन्ना सिंह) के 94वें जन्म दिवस के अवसर पर अशोक पुरी का लिखा तथा निर्देशत नुक्कड़ नाटक ’’मैं मन्ना बोलदां’’ स्थानीय लक्षमण दास म्यूसिपल लाईब्रेरी में खेला गया। जिस में गुरमेल धालीवाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। भाई मन्ना सिंह का जन्म 16 सितंबर1929 को मुल्तान (पाकिस्तान) में हुआ। उन्होंने जागरूक सोच के साथ जुड़े वर्ग के लिए अपने अन्तिम समय में 2011 तक लोगों में समाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक भेदभाव पर पेशकारियां पेश की। आज के नाटक ’’मैं मन्ना बोलदां’’ बहुरंग कलामंच का तीसरा जीवन चरित्र (बायोपिक) नाटक है।

Advertisements

उन्होंने पहले जोगिन्दर बाहरला पर ’’मैं तमाशा करन वाला’’ तथा शफदर हाशमी के लिए ’’शफदर जि़न्दा है’’ नाटक पेश किए। इस नाटक में कुलदीप माही (पहला आदमी), तरनदीप सैनी (दूसरा आदमी), सुखविन्द्र पाल (तीसरा आदमी) तथा गुरमेल धालीवाल ने चौथे आदमी का किरदार अदा किया। नाटककार, निर्देशक अशोकपूरी ने सूत्रधार के किरदार के साथ इन्साफ किया है। बहुरंग कलामंच 1989 से लेबर चौंक में अनेको नाटक करता आया है। नाटक के उपरान्त जागरूक दर्शकों की ओर से जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मुंह मीठा करवाने की रिवायत को याद करवाने पर मंच द्वारा लड्डू बांटे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here