खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु महाराणा प्रताप हाकी अकादमी का करेंगे सहयोग: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में एक बार फिर से हाकी के प्रति बच्चों एवं युवाओं का उत्साव बढ़ रहा है और यह सब महाराणा प्रताप हाकी अकादमी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। इसलिए भारत विकास परिषद भी हाकी के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु हर संभव सहयोग करेगा। यह आश्वासन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने हाकी खिलाडिय़ों को टीशर्ट भेंट करने दौरान कही। इस दौरान सचिव राजेन्द्र मोदगिल एवं प्रसिद्ध आर्टिटेक्ट एचके नकड़ा भी मौजूद रहे।

Advertisements

इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे बच्चों ने गत दिवस हुए हाकी मुकाबलों में उमदा खेल का प्रदर्शन करते हुए अकादमी में किए जा रहे अभ्यास को सार्थक किया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अब प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में भी हमारे खिलाड़ी खेल कौशल से शहर, स्कूल और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर रणजीत सिंह राणा ने परिषद पदाधिकारियों को खिलाडिय़ों को हाकी से जोडऩे और उन्हें हाकी के गुर सिखाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here