भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में किया श्री सुंदरकांड के पाठ

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः गौरव मढ़िया। भगवान परशुराम जी के दिखाए मार्ग पर चलकर मानव अपने जीवन को सफल बना सकता है। यह बात जेके पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरैक्टर प्रदीप शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर कही। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा में श्री सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुगणो व गणमान्यों ने दोनो हाथ जोड़कर सुख स्मृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड के पाठ के भोग डाले गए और भजन गायक नीलम दत्त ने भगवान परशुराम जी की महिमा करते हुए मनमोहक भजन गाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। संकीर्तन उपरांत भगवान परशुराम जी की भव्य आरती गायन की गई। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा के प्रधान डा. रणवीर कौशल व आरसीएफ के सतीश कुमार शर्मा  ने भगवान परशुराम जी के जीवन पर आधारित विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया। उसके बाद श्री ब्राह्मण सभा की ओर से 18 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम दौरान भव्य आरती कर भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सरप्रस्त मदन लाल शर्मा, सलाहकार एडवोकेट मंगत राम कालिया, नरेश गोसाई, टीएम बाली, एसके कालिया, अश्वनी शर्मा, ज्योति शर्मा, कपिल धीर, विजय खोसला, सुभाष जी, अरुण संगर, उमेश शारदा, राजेश पासी, डा. एनडी शर्मा, बलराम बावा, अनिल शुक्ला, दीपक सलवान, जीत थापा, पवन शर्मा, शाम सुंदर शर्मा, डा. अनुराग शर्मा, बोबी शर्मा, रिंपी श्र्मा, एडवोकेट प्रदीप कुमार तुली, राकेश पराशर, राकेश कुमार, एडवोकेट अनुज आनंद, एडवोकेट नितिन कुमार, एडवोकेट पंकज शर्मा, नीलम कुमारी, किरण, गौतम के अलावा अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here