पंजाब स्कूल स्टेट गेम्स के अलग-अलग मुकाबलों में युवराज ठाकुर ने स्वर्ण पदक व अक्षिता जोशी ने कांस्य पदक किए हासिल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वासल एजुकेशनल गु्रप द्वारा संचालित स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल स्टेट गेम्स के अलग-अलग मुकाबलों में अक्षिता जोशी और युवराज ठाकुर ने मैडल हासिल किए। होशियारपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में 10 आयुवर्गमें युवराज ठाकुर ने गोल्ड मैडल हासिल किया तथा 25 नवंबर को अमृतसर में आयोजित आगामी राज्यस्तरीय जुड़ो चैंपियनशिप में भाग लेगा।वहीं मोहाली में पंजाब स्कूल गेम्स द्वारा आयोजित तैराकी मुकाबले जोकि 15 नवंबर से 20 नवंबर तक करवाए गए उसमें अक्षिता जोशी ने अंडर-14 आयुवर्ग में 50 मीटर बैस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल स्विमिंग टीम के कोच राजिंद्र कुमार ने बताया कि अक्षिता जोशी ने अपने आयुवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।

Advertisements

वहीं जुडो में युवराज ठाकुर का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा। स्कूल प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह जी ने दोनों विजेता खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी प्रदान की। वासल एजुकेशनल गु्रप के सी.ई.ओ. राघव वासल ने इस नन्हें खिलाडिय़ों को शुभाशीष देते हुए उनके अभिभावकों को लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे मुकाबलों के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल ने कहा कि वासल एजुकेशन गु्रप हमेशा अपने संस्थानों के विद्यार्थियों के सर्वांग विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here