द होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने गांव लाचोवाल सोसाइटी में लगाया वित्तीय साक्षरता कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। द होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक रेलवे रोड ब्रांच की ओर से गांव लाचोवाल सोसाइटी में वित्तीय साक्षरता कैंप लगाया गया। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम गुरबख्श कौर के दिशा निर्देश के तहत जिला मैनेजर राजीव शर्मा एवं डी डी एच नाबार्ड रजत छाबड़ा की देखरेख में सैकड़ों उपभोक्ता शामिल हुए । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सरदार रणजीत सिंह प्रेसिडेंट ने किया। दिनेश कुमार बैंक मैनेजर होशियारपुर ने कहा कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुत से कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें जेएलजी एक ऐसी योजना है।

Advertisements

जिसमें 4 महिलाओं का ग्रुप बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए 2 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है, जिसका बहुत कम ब्याज है और बहुत कम शर्तें हैं जिसका आप भी लाभ उठा सकते हैं।इस दौरान एडवोकेट अंकित शर्मा द्वारा कैंप में आए अतिथियों व ग्रुप सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान कैंप बैंक से अच्छा लेन-देन करने वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरविंदर जीत सिंह सेक्रेटरी, कुलवंत सिंह उपाध्यक्ष, जसवीर सिंह कमेटी सदस्य, जोगिंदर सिंह, कीर्तन सिंह, दलबीर सिंह, गुरचरण सिंह, जसवीर सिंह, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here