श्री दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी वीर हकीकत राय का बलिदान दिन 25 जनवरी को धूमधाम से मनाएगी: लक्ष्मीकांता चावला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): अपने धर्म और देश के लिए यातनाएं सहने वाले और मुगलों के भरे दरबार में सिर कटवाने वाले वीर हकीकत राय का बलिदान दिन बसंत पंचमी को है। श्री दुर्ग्याणा कमेटी धूमधाम से बलिदान दिवस मनाएगी। स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, कविता प्रतियोगिता करवाकर उनको पुरस्कार दिए जाएंगे।  वीर हकीकत के बलिदान से नई पीढ़ी को परिचित करवाने के लिए पूरे पंजाब के शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं से यह अपील है कि वीर हकीकत का बलिदान याद रखने के लिए सभी इस दिन को मनाएं। बसंत पंचमी केवल त्यौहार मनाने का दिन नहीं है, अपितु वीर हकीकत के बलिदान को याद करने का और उनकी बालिका पत्नी ने जिस प्रकार हकीकत के बलिदान के बाद अपने को अग्नि के अर्पण किया, वह भारतीय इतिहास का दुखद पर सुनहरा पृष्ठ है। बड़ी खुशी की बात है कि अमृतसर के बहुत से मंदिर और स्कूल हकीकत राय का बलिदान दिन मना रहे हैं। सभी अध्यापकों, विद्याथियों और धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से यह अपील है कि वे 25 जनवरी को वीर हकीकत राय को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 11 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आएं। एक बार फिर पंजाब सरकार से भी यह अपील है कि वे पंजाब के सभी स्कूलों-कालेजों में हकीकत का बलिदान दिन मनाएं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here