लक्ष्मीनारायण आयुर्वेदिक कालेज में निरीक्षण के नाम पर केवल ड्रामेबाजी: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री दुग्र्याणा कमेटी की अध्यक्ष व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने भारतीय चिकित्सा पद्धति के अध्यक्ष व आयुर्वेदिक कालेजों के केंद्रीय निरीक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री रघुराम को पत्र लिखकर अमृतसर स्थित आयुर्वेद कालेज में चल रही अनियमितताओं की जांच की अपील की है। प्रो. चावला ने कहा कि श्री लक्ष्मीनारायण आयुर्वेदिक कालेज में विद्यार्थियों व मरीजों के हित में कुछ भी नहीं है। इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि आयुर्वेदिक कालेजों के केंद्रीय निरीक्षण संस्था द्वारा जो प्रतिनिधि पिछले दिनों आयुर्वेदिक कालेज में निरीक्षण के लिए आए थे वे भी खानापूर्ति कर गए।

Advertisements

उन्होंने आयुर्वेदिक कालेज में आने से पूर्व इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दे दी थी। यह कैसा निरीक्षण जब आने से पहले ही बता दिया जाए कि वे निरीक्षण करेंगे। इसका उद्देश्य यही था कि वे अपनी कमियों पर पर्दा डाल लें। आपकी जानकारी के लिए कालेज के अस्पताल में साठ बिस्तर हैं, पर उनमें से 59 हमेशा खाली रहते हैं। कभी-कभी आसपास की झुग्गी झोपड़ी से कोई महिला प्रसव के लिए आती है। विद्यार्थियों के हित में आप स्वयं इस कालेज की चिंता करें। निरीक्षण दल अचानक आए और पारदर्शिता से अनियमितताओं की जांच करे, ताकि इसमें सुधार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here