जिला स्तरीय एनएसएफक्यू मुकाबलो में नारु नंगल ने पहला स्थान किया प्राप्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला स्तरीय एन.एस.क्यू.एफ. मुकाबला स्कूल ऑफ एमीनेंस बागपुर में जिला कोऑर्डिनेटर अमरीक सिंह की देखरेख में करवाया गया| इन मुकाबले में जिले के अलग-अलग स्कूलों की 20 टीमों ने भाग लिया| इन मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल ने पहला स्थान प्राप्त किया| जबकि सरकारी को- एजुकेशन स्कूल घंटाघर दूसरे स्थान पर तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा तीसरे स्थान पर रहा| इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड़का के प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए|

Advertisements

इन मुकाबले के दौरान निर्णायकों की भूमिका सरकारी को-एजुकेशन स्कूल घंटाघर के प्रिंसिपल करण शर्मा, वोकेशनल लेक्चरर स्कूल ऑफ इमीनेंस बागपुर के वरिंदर सिंह तथा सरकारी स्कूल वसी कला की गौरी ने निभाई| अंत में स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दौर वोकेशन का दौर है| विद्यार्थी हर चीज अपने स्तर पर करके देखना चाहते हैं| ताकि उनमें नया कॉन्फिडेंस पैदा हो| उन्होंने कहा कि आज के मुकाबले में बच्चों ने अपने हुनर का जो प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ था| अंत में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here