आपातकालीन प्रस्ताव में वार्ड 5 का ट्यूबवैल पास करने पर मेयर और कमिशनर का आभार जताया

mehta picहोशियारपुर। होशियारपुर नगर निगम शहर के विकास कार्यों को तेजी करवाने को प्रयासरत है और उसके द्वारा शहर निवासियों को सुविधाएं प्रदान करने हेतू दिन रात एक कर दिया जा रहा है। निगम द्वारा शहर के उन कार्यों पर पूरी गंभीरता दिखाई जा रही है जो अति जरुरी हैं व जिनका लोगों को लाभ मिलता रहे इसके लिए जरुरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उक्त बात वार्ड 5 के पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में गंजा स्कूल के समीप लगा ट्यूबवैल काफी पुराना हो चुका था। गर्मियों में पानी की किल्लत न आए इसे देखते हुए उन्होंने मेयर शिव सूद व कमिशनर आनंद सागर शर्मा के समक्ष उक्त समस्या को रखा था। उन्होंने हाउस की बैठक में शहर के दो स्थानों पर ट्यूबवैल लगाने के लिए आपातकालीन प्रस्ताव पारित करते हुए उनके वार्ड में ट्यूबवैल लगाने को मंजूरी दे दी है। जिसके लिए मेयर शिव सूद और कमिशनर आनंद सागर शर्मा बधाई के पात्र हैं और मैं व पूरा वार्ड उनका आभार व्यक्त करता है। पार्षद मेहता ने बताया कि ट्यूबवैल पुराना होने के चलते उनके वार्ड के तहत पड़ते मोहल्ला बीरबल नगर, अधर्मी मोहल्ला, देव नगर, न्यू कालोनी, ऊना रोड इत्यादि में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है तथा आगामी गर्मियों में यह समस्या न बढ़े इसके लिए निगम द्वारा वार्ड निवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नया ट्यूबवैल लगाने की अनुमति दी गई है। पार्षद मेहता ने वोर्ड निवासियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की समस्या होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि समय रहते समस्या मेयर शिव सूद व कमिशनर आनंद सागर शर्मा के ध्यानार्थ लाकर उसे दूर करवाया जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here