श्री अमरनाथ यात्रा लैंड स्लाइडिंग और भारी बरसात के कारण रोकी

    amarnath-yatra431
    -दूसरे दिन भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग होने के चलते पिस्सू टॉप और शेषनाग के बीच जोजीपाल में लगे लंगरों में यात्रियों ने ली है शरण-जम्मू-कश्मीर (मिट्ठू की विशेष रिपोर्ट)। श्री अमरनाथ यात्रा को शुरु हुए महका एक दिन हुआ है तथा आज दूसरे दिन की यात्रा भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के चलते रोक दी गई है। द स्टैलक न्यूका के विशेष संवाददाता योगेश्वर मि_ू (जोकि वहां पर लंगर में सेवा करने तथा शिव बाबा के दर्शन करने यात्रा पर हैं) द्वारा वहां से फोन पर दी जानकारी अनुसार पहलगांव की तरफ से यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भारी बरसात और लैंड स्लाइडिंग के कारण प्रशासन द्वारा पिस्सूटॉप और शेषनाग के मध्य स्थित जोजीपाल में आगे जाने से रोक दिया गया है। यात्रियों ने वहां पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगाए गए लंगर स्थलों पर शरण ली हुई है। योगेश्वर मि_ू ने बताया कि प्रशासन द्वारा मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है तथा लंगर आयोजकों द्वारा यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम खराबी के बावजूद यात्रियों का उत्साह पूरी तरह से बना हुआ है और हर तर$फ भोले बाबा के जयकारों से आसमान गूंजाएमान है।

    Advertisements

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here