यूथ कांग्रेस लोकसभा इंचार्जों में बड़े स्तर पर फेरबदल

13179194_10209228651662035_5343612774858670935_n
-प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरप्रीत लाली ने जारी की सूची-चंडीगढ़। प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए लोकसभा यूथ कांग्रेस के इंचार्जों में रद्दोबदल किया है। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में अमरप्रीत सिंह लाली ने बताया कि पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव गुरभेज सिंह को लोकसभा गुरदासपुर, प्रदेश सचिव दीपेन्द्र रंधावा को लोकसभा अमृतसर, महासचिव गुरकीमत को लोकसभा लुधियाना (विधानसभा हल्का लुधियाना पूर्व, पश्चिम, दक्षिण एवं उत्तर, लुधियाना सैंट्रल व आत्मानगर) व सचिव कमलजीत सिंह बराड़ को विधानसभा हल्का गिल, दाखा व जगराओ, सचिव गुरपिंदर माहल को लोकसभा जालंधर, सचिव गुरमुख चाहल को लोकसभा होशियारपुर, महासचिव कंवर बाजवा को लोकसभा आनंदपुर साहिब, सचिव बीरेन्द्र सिंह धालीवाल को लोकसभा पटियाला (विधानसभा हल्का पटियाला, डेरा बस्सी सिंह) तथा महासचिव दलवीर गोल्डी को लोकसभा पटियाला (विधानसभा हल्का) नाभा, पटियाला 1, पटियाला 2 व समाना और महासचिव संदीप भाटिया को लोकसभा पटियाला (विधानसभा हल्का राजपुरा, सनौर, घनौर व शुतराणा), उपाध्यक्ष खुशबाज जटाणा को लोकसभा फरीदकोट (विधानसभा हल्का रामपुरा फूल, जैतों, निहाल सिंह वाला व कोटकपूरा) तथा उपाध्यक्ष दमन बाजवा को गिदड़बाहा और सचिव सुखजिंदर आरिफ को विधानसभा हल्का फरीदकोट, धर्मकोट, बाघापुराना व मोगा, सचिव परविंदर तापरा को लोकसभा फतेहगढ़ साहिब (विधानसभा हल्का सानेवाल, रायकोट व पायल), सचिव विक्रम पहलवान को विधानसभा हल्का फतेहगढ़ साहिब, बस्सी, अमरगढ़, खन्ना, समराला और महासचिव फारुख अंसारी को विधानसभा हल्का अमलोह, उपाध्यक्ष दमन बाजवा को लोकसभा फिरोजपुर (विधानसभा हल्का मुक्तसर, बल्लुयाणा, मलोट, फाजिल्का, अबोहर) और उपाध्यक्ष कुलवीर जीरा को गुरु हर सहाये, फिरोजपुर अर्बन, फिरोजपुर रुरल व जलालाबाद, महासचिव गुरजोत ढींढसा को लोकसभा संगरुर (विधानसभा हल्का दिड़बा, मलेरकोटला, धूरी), सचिव बन्नी खैहरा को विधानसभा हल्का संगरुर, सुनाम व लहरागागा तथा सुखविंदर राजा को विधानसभा हल्का बरनाला, लहरागागा व बडौर, सचिव नितिन को लोकसभा ंडूर साहिब (विधानसभा हल्का पट्टी, खडूर साहिब, तरनतारन व कपूरथला) तथा सचिव विजय अग्निहोत्री को विधानसभा हल्का बाबा बकाला, जीरा, खेमकरन, जंडियाला गुरु व सुलतानपुर, सचिव पूनम कांगड़ा को लोकसभा बठिंडा (विधानसभा हल्का बुढलाडा, सरदूलगढ़, तलवंडी साबो व बठिंडा रुरल) तथा महासचिव जगदीप गोल्डी को इसी लोकसभा क्षेत्र में पड़ते विधानसभा हल्का लंबी, बठिंडा अर्बन, भूचो, मौड़ तथा मानसा का इंचार्ज लगाया गया है।
अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा है कि प्रदेश में पार्टी की मजबूती के लिए की गई नियुक्तियों के तहत यह इंचार्ज अपने हल्के में पार्टी की नीतियों और रणनीतियों को पहुंचाने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदारी होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिशन 2017 के लिए पूरी तरह से एकजुट है और यूथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश में सरकार लाने के लिए दिन रात एक कर देगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here