राजौरी में 6वें दिन भी आतंकियों की तलाश जारी, सेना खंगाल रही जंगल

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-अनिल भारद्वाज। राजौरी जिले की थन्नामंडी तहसील की शाहदरा शरीफ और आस-पास के जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश में सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन रविवार को 6वें भी जारी रहा। हालांकि सरकारी कर्मचारी मो. रजाक की हत्या में शामिल आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। थन्नामंडी, शाहदरा शरीफ, खबला, डेरा की गली, भंगाई आदि क्षेत्रोें के घने जंगलों में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना, पैरा कमांडो, सीआरपीएफ और पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है।

Advertisements

सूत्रों के अनुसार सेना के पैरा कमांडो, राष्ट्रीय राइफल बटालियन के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी विंग के जवानों के साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी थन्नामंडी के जंगलों में गहन तलाश कर रही है। बता दें कि बीते सोमवार की रात को शाहदरा शरीफ के कुंडा टोपा गांव में आतंकियों ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी रजाक की हत्या कर दी थी। इसके बाद आतंकियों की तलाश में जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें लगातार खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। कईं ओवर ग्राउंड वर्करो को हिरासत में लिया गया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here