हमीरपुर की बेटी बनी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पटलांदर जिहड़ गांव की बेटी शिवानी जसवाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। शिवानी की कड़ी मेहनत व लग्न के दम पर यह मुकाम हासिल कर सपना पूरा किया है। शिवानी के पिता भू-व्यवस्था विभाग में कानूनगो है तथा माता गृहणी है। शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर से हुई है। शिवानी वर्ष 2020 -21 में हमीरपुर के निजी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है।

Advertisements

शिवानी 2 जून से भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी। शिवानी के नियुक्ति पत्र मिलते ही बधाईयों ताँता लग गया। शिवानी ने युवा छात्रों को सन्देश दिया है कि हिम्मत न हारे और कड़ी मेहनत करें परिणाम सकारात्मक होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here