हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पटलांदर जिहड़ गांव की बेटी शिवानी जसवाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। शिवानी की कड़ी मेहनत व लग्न के दम पर यह मुकाम हासिल कर सपना पूरा किया है। शिवानी के पिता भू-व्यवस्था विभाग में कानूनगो है तथा माता गृहणी है। शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर से हुई है। शिवानी वर्ष 2020 -21 में हमीरपुर के निजी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है।
शिवानी 2 जून से भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी। शिवानी के नियुक्ति पत्र मिलते ही बधाईयों ताँता लग गया। शिवानी ने युवा छात्रों को सन्देश दिया है कि हिम्मत न हारे और कड़ी मेहनत करें परिणाम सकारात्मक होगें।