हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ लडूंगा चुनाव : नरेश दर्जी

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। धूमल के अलावा हमीरपुर से भाजपा का जो भी उम्मीदवार होगा, उसके खिलाफ आजाद विधानसभा चुनाव लडूंगा। किसी के कहने पर नामांकन वापिस भी नहीं लूंगा। यह घोषणा भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने शुक्रवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में की । उन्होंने कहा कि उनका पब्लिक अभियान शुरू हो चुका है और लोगों के उन्हें भारी समर्थन भी मिल रहा है। नरेश के अनुसार एक पंचायत दो दिन नाम से अभियान की शुरुआत उखली पंचायत से कर दी गई है।  उन्होंने दावे से कहा कि बीजेपी अगर उन्हें टिकट देती है तो ठीक है लेकिन टिकट नहीं मिलता तो आजाद चुनाव  लडूंगा।  साथ ही दर्जी ने कहा कि अगर पूर्व सीएम  धूमल हमीरपुर सीट से चुनाव  लड़ेंगे तो वह उनके समर्थन में इलेक्शन नहीं लडूंगा। नरेश दर्जी ने कहा कि उन्होंने जो सोचा वही किया। पब्लिक हित में काम किया है। उनके कई सामाजिक हित के कामों में 

Advertisements

प्रशासन साथ नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफिया और भू माफिया के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन प्रशासन भी माफिया के  साथ मिला हुआ है, अधिकारी बिक चुके हैं और खनन व भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती। अब वह खुद जाकर खनन की गाड़ियों को रोकेंगे और  जनता के हित में हर तरह के केस  भुगतने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कहा नशा बढ़ रहा है, असली अपराधी पकड़े नही जा रहे और इस बारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को शिकायत भेजी है। अवैध खनन से खड्डों का स्तर गिर गया है जिससेसे पेयजल योजनाएं हांफ गई है। नरेश दर्जी ने कहा कि वह एमएलए का चुनाव जीतकर पूरे सिस्टम को मे सुधार लायेंगे।  एमएलए बनने पर  तनख्वाह नहीं लूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here