1 करोड़ रूपए की लागत से गांव सलेमपुर में हो रहे सीवरेज निर्माण कार्य: गिलजियां

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव सलेमपुर में ग्राम पंचायत की ओर से गांव निवासियों तथा प्रवासी पंजाबियों की सहायता के साथ लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से करवाया जाने वाला सीवरेज निर्माण का दुसरे पड़ाव का काम आज बोले सो निहाल के जयघोषों के साथ शुरू हो गया। सरपंच सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में हुए समागम दौरान मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां तथा बाबा सुखजीत सिंह सींचेवाल ने सरबत भले की अरदास के साथ काम शुरू करवाया। इस मौके सरपंच सत्ती ने विधायक गिलजीआं को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग एक करोड़ रूपए की लगत के साथ बनने वाले इस प्रोजेक्ट में अब तक गांव की गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भेंट किए 9 लाख रूपए तथा बाकी प्रवासी पंजाबी तथा गांव निवासियों के सहयोग से 30 लाख रूपए खर्च कर के पहले पड़ाव का काम ख़त्म हो चुका है तथा अब दुसरे पड़ाव के काम को शुरू करवाया गया है।

Advertisements

इस मौके विधायक गिलजियां ने प्रवासी पंजाबीओं तथा गांव निवासीयों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में समर्थन देने वाले संत बाबा बलबीर सिंह सींचेवाल तथा उनके सेवादारों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ साथ समाजिक विकास के कार्यों में प्रवासी पंजाबी अहम रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने गांव के इस प्रोजेक्ट तथा अन्य विकास कार्यों के लिए सरकारी ग्रांट दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके गांव निवासियों ने सम्पर्क सडक़ के निर्माण की मांग विधायक गिलजियां से की। इस मौके सतपाल सिंह सत्ती, दर्शन सिंह गुग्गु, बाबा गुरदियाल सिंह, जगतार सिंह जग्गी, सुखविंदर सिंह, नंबरदार परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह प्रिंस, सुरजीत सिंह, बलकार सिंह, स्वर्ण सिंह, प्रकाश सिंह, रणहीत सिंह, मलकीत सिंह, चौधरी परमजीत सिंह, चौधरी भूपिंदर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here