हिन्दू-सिखों को आपस में लड़ाना चाहते हैं अकाली:कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

unnamed (3) copyपंजाब (होशियारपुर)। प्रदेश के हालात खराब करके अकाली दल वाले हिन्दू-सिखों को आपस में लड़ाकर उन्हें बांटना चाहते हैं। प्रदेश में बढ़ती गैंगवार की घटनाएं चिंता का विषय हैं तथा मेरी जानकारी अनुसार पंजाब में इस समय 52 से भी अधिक गैंग सक्रिय हैं। इसलिए अकाली सरकार को चाहिए कि वे इन पर कार्रवाई करे। परन्तु अकाली सरकार कार्रवाई करना ही नहीं चाहती। बरगाड़ी कांड, गीता जी और कुरान की बेअदबी, ढंढरियों वाले तथा गगनेजा पर हमला अकालियों की साजिश है, जोकि पंजाब का माहौल खराब करने की सोची समझी साजिश है। होशियारपुर के हल्का शाम चौरासी में हल्के में कैप्टन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और पी.पी.सी.सी. अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने यह शब्द पत्रकारवार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि छोटेपुर उनके अच्छे दोस्त हैं और 1985 से वे एक दूसरे को जानते हैं। उनका कांग्रेस में आना न आना उन पर निर्भर करता है। कांग्रेस में तो सभी का स्वागत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिद्धू के बुजुर्ग कांग्रेस पार्टी से रहे हैं तथा उन्होंने यह कहा था कि अगर सिद्धू कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। पंजाब के बिगड़ते हालातों पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि पंजाब का माहौल अकाली खुद खराब करवा रहे हैं और भाजपा वाले इनके साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर अकालियों के सभी भ्रष्टाचारों को उजागर करके आरोपियों को सलाखों के पीछे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा की सरकार ने प्रदेश की हितों से खिलवाड़ किया है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान द स्टैलर न्यूज़ के संपादक संदीप डोगरा के साथ खेल नीति पर विशेष चर्चा करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं को नशों व बेरोजगारी से बचाने के लिए हर उस नीति में सुधार किया जाएगा जिससे पंजाब को बचाया जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here