पावरकॉम: स्टोर से हुआ जारी और गायब हो गया ट्रांसफार्मर

three-phase-transformers-500x500पंजाब (होशियारपुर)। एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा होशियारपुर में संगत दर्शन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए गए तो दूसरी तरफ उनके यहां आने के बावजूद कुछ विभाग ऐसे हैं जो उपभोक्ताओं की समस्याएं समझ कर उन्हें दूर करना जरुरी नहीं समझते। ऐसे ही विभागों में श्ुामार है सरकार का पावर कॉम विभाग। विभाग का हाल तो देखिये स्टोर से ट्रांसफार्मर जारी होने के बावजूद उसे न लगाकर उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है। विभाग द्वारा ट्यूबवैल कनैक्शन के लिए ट्रांसफार्म न लगाए जाने से मानसिक परेशानी से गुजर रहे शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रछपाल सिंह भारज ने बताया कि उन्होंने एक ट्यूबवैल कुनैक्शन छोटे किसानी वाली स्कीम के अंर्तगत (2.5 एकड़) 26 दिसंबर 2011 को पत्र नं 33609 गांव बरोटी में अप्लाई किया था। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2016 को उन्हें डिमांड नोटिस नं 693 मिला और उन्होंने 20 अप्रैल 2016 को 100711 रुपए पावरकाम कारपोरेशन को में जमा करवा दिए। उसके बाद आज तक उन्हें तो ट्यूबवैल का कुनैक्शन दिया गया और बार-बार पावरकाम के कार्यालयों के चक्र काटते-काटते केवल उन्हें झूठे दिलासे ही मिले। लेकिन जब उन्होंने अपने तौर पर छानवीन की तो उन्हें पता चला कि उनके खाते का उनके ट्यूबवैल कुनैक्शन के लिए 10 के.वी का ट्रांसफार्मर जिसका सीरियल नं 4741 है। उन्होंने बताया कि 10 जून 2016 को गेट पास नं 700 द्वारा विभाग की गाड़ी नं पी.बी 07ए 4927 द्वारा स्टोर से जारी किया जा चुका है और उनके पास वह ट्रांसफार्मर पहुंचा ही नहीं और विभाग के द्वारा उन्हें तीन महीने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी उन्होंने एक शिकायत डिप्टी चीफ इंडीनियर एच.एस. सैनी को भी दी है।
इस संबंध में डिप्टी चीफ इंजी. एच.एस. सैनी से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह मामले की पूरी जानकारी हासिल करके बनती कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे। अगर ट्रांसफार्मर जारी हो चुका हुआ तो जल्द से जल्द उसे लगाया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here