चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 12वीं का परिणाम रहा शानदार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 12वीं का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के प्रिं. आसापुर सिंह वेदी ने बताया कि मेडिकल और नॉन मेडिकल में दिव्यांश बंसल ने 96.6% लेकर पहला स्थान, आसमां और रिद्धि ने 93.8% लेकर दूसरा स्थान तथा शिवम शर्मा ने 93.6% लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल और नॉन मेडिकल में श्रेष्ठ चावला ने 93.2% और दिव्यांक रापरिया ने 92.2%, पंकज कुमार ने 91% प्राप्त किए। कॉमर्स में राघव विज ने 96.4% लेकर पहला स्थान, तनिश गुप्ता ने 92.2% लेकर दूसरा स्थान तथा सिया गुप्ता ने 91.6% लेकर  स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

कॉमर्स में युवराज शर्मा ने 91.2% और जीनत ने 90% लिए। आर्टस में हरलीन मठारू ने 94.2% लेकर पहला स्थान, महताव संधू ने 83.2% लेकर दूसरा स्थान, पलक गोयल ने 79% लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार, चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल के मैनेजर डा. अरविंद कुमार तथा रिटायर्ड प्रिं. डीएल आनंद ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here