टांडा में गौवंश की हत्या के विरोध में समूह संगठनों ने बंगा चौक गढ़शंकर पर लगाया धरना,तीन घंटे यातायात रहा अवरुद्ध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा में करीब 30 वध की गई गायों के सिर और अंग मिलने के बाद, हिंदू समूहों ने आज बंगा चौक गढ़शंकर पर धरना दिया। जिससे तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट पंकज कृपाल ने कहा कि टांडा में गायों के वध के मुद्दे पर हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। धरने पर बोलते हुए पंकज कृपाल ने गायों की हत्या की कड़ी निंदा की और इसे हिंदू धर्म पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि गोहत्या के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि गोहत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष और तेज होगा।

Advertisements

इस अवसर पर राणा चंद्रभान अध्यक्ष गौशाला, कुलविंदर बिटटू्, सरिता शरमा, राजीव राणा, राजीव अरोड़ा, अजय कुमार, प्रणव कृपाल, चेतन शर्मा, गौतम शर्मा, श्री गुरु रविदास सेना से चौधरी राहुल अदोआना, गुरदीप सिंह, राजकुमार, दिलवर सिंह आदि ने अपने विचार साझा किए। मौके पर पहुंचे नरेंद्र औजला डीएसपी गढ़शंकर ने प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों से मांग पत्र लेकर जाम खुलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here