टांडा में गऊवंश की हत्याएं अति दुखदाई तथा बर्दाश्त से बाहर: युवा वाहिनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिन शनिवार को टांडा में जी.टी रोड के पास दो दर्जन के करीब गऊ माताओं की हत्याओं की युवा वाहिनी ने कड़ी निंदा की है। युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि केवल हिंदू ही नहीं बल्कि समूचा भारतीय समुदाय गऊ को माता मानता है तथा गऊ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास देखता हैं। गऊ रक्षा के लिए समय-समय पर बहुत से महापुरुषों ने कार्य किए। उन्होंने कहा कि टांडा में हुई इस घटना ने समस्त हिंदू समाज का हृदय जला कर रख दिया है। यह घिनौनी घटना संगीन अपराध ही नहीं बल्कि घोर पाप भी है।

Advertisements

उन्होंने मांग की कि इस घटना के दोषियों को तुरंत पकड़ कर कानून के हवाले कर के सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। युवा वाहिनी के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि इस मामले को पुलिस को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों का पकड़ कर जनता को बताना चाहिए। विधानसभा के चुनावों के परिणाम आने के तुरंत बाद कि घटना का समय अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। क्योंकि अभी-अभी नई सरकार बनने जा रही है। इसलिए इस केस के पूरे हालात जनता के सामने लाना नई सरकार की जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर जिला प्रधान अश्वनी शर्मा छोटा, उपप्रधान दीपक पुरी, महासचिव राजेश वर्मा, मुख्य कोष अध्यक्ष शिव पराशर ,मुख्य सलाहकार बजरंगी पांडे, गुरमीत सिंह, राकेश शारदा, नरिंदर कुमार, हरि सिंह, पुनीत शर्मा, सलाहकार राजन पंडित ,विजय कश्यप आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here