मुहल्ला नीलकंठ में हुई लोकल बाडी सैल बेजीपी और जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोकल बाडी सैल बे.जी.आज लोकल बाडी सैल बे.जी.पी. और जि़ला संघर्ष कमेटी की एक मीटिंग मुहल्ला नीलकंठ में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सभी की सहमति से पश्चिमी मंडल का बी.जे.पी. के नीरज शर्मा को प्रधान बनाया गया और वार्ड नम्बर 50 का विक्रम शर्मा को प्रधान बनाया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने नव नियुक्त प्रधानों को अपनी बाडी के बकाया मैंबरों की लिस्ट 15 दिनों के अन्दर देने को कहा। कर्मवीर बाली ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरिन्दर मोदी की नीतियों ने भारत का नाम विदेशों में रोशन किया है जिसकी वजह से बी.जे.पी. तूफान की गति से बढ़ रही है और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. की नीतियों को घर-घर पहुंचायेगी और जल्द ही वार्डों में प्रधान नियुक्त करके बी.जे.पी. को मज़बूत किया जायेगा। कर्मवीर बाली ने कहा कि पूर्वमन्त्री तीक्ष्ण सूद व जि़ला अध्यक्ष निपुण शर्मा के दिशा निर्देश से लोकल बाडी सैल काम कर रहा है। इस अवसर पर प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, संध्या देवी, शारदा देवी, विधा कुमारी, रूस्तम कुमार, मुकेश कुमार, नरिन्दर कुमार आदि शामिल थे। पी. और जि़ला संघर्ष कमेटी की एक मीटिंग मुहल्ला नीलकंठ में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई।

मीटिंग में सभी की सहमति से पश्चिमी मंडल का बी.जे.पी. के नीरज शर्मा को प्रधान बनाया गया और वार्ड नम्बर 50 का विक्रम शर्मा को प्रधान बनाया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने नव नियुक्त प्रधानों को अपनी बाडी के बकाया मैंबरों की लिस्ट 15 दिनों के अन्दर देने को कहा। कर्मवीर बाली ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरिन्दर मोदी की नीतियों ने भारत का नाम विदेशों में रोशन किया है जिसकी वजह से बी.जे.पी. तूफान की गति से बढ़ रही है और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा कि लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. की नीतियों को घर-घर पहुंचायेगी और जल्द ही वार्डों में प्रधान नियुक्त करके बी.जे.पी. को मज़बूत किया जायेगा। कर्मवीर बाली ने कहा कि पूर्वमन्त्री तीक्ष्ण सूद व जि़ला अध्यक्ष निपुण शर्मा के दिशा निर्देश से लोकल बाडी सैल काम कर रहा है। इस अवसर पर प्रवीण कुमारी, बलवीर कौर, संध्या देवी, शारदा देवी, विधा कुमारी, रूस्तम कुमार, मुकेश कुमार, नरिन्दर कुमार आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here