कोरोना के दौर से प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से दी गई राहत सराहनीय: जवाहर खुराना

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक बेट एरिया के गांव सल्लां में हुई। बेट एरिया प्रधान जसविंदर कौर सल्लां के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा जालंधर रूरल सहप्रभारी जवाहर लाल खुराना व मंडल प्रधान अनिल कुमार गोरा विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान जवाहर लाल खुराना ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पिछले एक साल के कार्यकाल दौरान करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लिए गए कड़े फैसलों जैसे धारा 370 तोडऩा, राम मंदिर का मामला हल करवाना, तीन तलाक मुद्दा इत्यादि फैसले सरकार के सराहनीय फैसले हैं। जिन्हे देश की जनता द्वारा सराहा जा रहा है।

Advertisements

देश की जनता सरकार के इस फैसलों से खुश नजऱ आ रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बुरे दौर में सभी देश वासियों को सुरक्षित करने के लिए लॉक डाऊन कर एक अहम फैसला लेते हुए देश के नागरिकों को बचाया है। इसके साथ ही इस बुरे वक्त से प्रभावितों को सरकार की ओर दे बीस लाख करोड़ की राहत बहुत ही सराहनीय कदम है। इस मौके बेट एरिया प्रधान जसविंदर कौर सल्लां तथा गांव निवासियों ने जवाहर लाल खुराना को सम्मानित भी किया। इस दौरान जसविंदर कौर, लखवीर खालसा, मंजीत कौर, हरदीप कौर, भुपिंदर कौर, अजीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here